Site icon Ghamasan News

अमृतसर के अस्पताल में मचा हंगामा, ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की हुई मौत

corona cases in india

पंजाब के अमृतसर में ऑक्सीजन की कमी के कारण नीलकंठ अस्पताल में शनिवार सुबह 6 मरीजों की मौत हो गई. मौत की सूचना आते ही मरीजों के परिजनों अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मरीजों को जब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तो अस्पताल प्रशासन ने उनके परिजनों से लिखवाकर अंडरटेकिंग ली.

इसमें कहा गया था कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण यदि मरीज को कुछ होता है तो इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. उधर स्वास्थ्य अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी. देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत की खबरें आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल तरीके से मीटिंग भी की थी.

Exit mobile version