Site icon Ghamasan News

UP: जिन्ना की तस्वीर पर सियासी घमासान शुरू! BJP कार्यकर्ताओं ने PM को खून से लिखा पत्र

UP: जिन्ना की तस्वीर पर सियासी घमासान शुरू! BJP कार्यकर्ताओं ने PM को खून से लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से पीएम मोदी के नाम पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय से यह तस्वीर नहीं हटाई जाती है तो वह इसे हटा देंगे. एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर समय-समय पर बवाल उठता रहा है. अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एएमयू के यूनियन हाल में जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए.

सांसद के इस बयान पर एएमयू के तमाम छात्र विरोध में आ गए थे. देश में भी कई स्थानों पर सांसद का विरोध हुआ था. उधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी ने भी जिन्ना की तस्वीर को हटाए जाने को लेकर मोर्चा खोला था.

Exit mobile version