Site icon Ghamasan News

UP News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा निरस्त, 6 माह में फिर से होगी परीक्षा

UP News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा निरस्त, 6 माह में फिर से होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश में युवाओं के द्वारा पेपर लीक के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को एक बड़ी जीत मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह सारे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में पेपर लीक के बाद लगातार छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। युवाओं के प्रदर्शन और आगामी महीने में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने आज यानी शनिवार को यह फैसला लिया।

6 महीने में फिर से होगी परीक्षा:

सरकार के फैसले के अनुसार 6 महीने में फिर से परीक्षा होगी। बता दें कि इस महीने 17 और 18 फरवरी को उत्तरप्रदेश के 75 जिलों में पुलिस भर्ती की यह परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में करीब 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में कुल 60244 पद थे। हालाँकि, छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में वायरल हो गया था। जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।

सीएम योगी ने किया ट्वीट:

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की @Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

राहुल गांधी ने युवाओं का किया समर्थन:

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई।संदेश साफ है – सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।

Exit mobile version