Site icon Ghamasan News

हाथरस गैंगरेप : जंगलराज ने ली युवती की जान, राहुल बोले- यूपी की बेरहम सरकार

हाथरस गैंगरेप : जंगलराज ने ली युवती की जान, राहुल बोले- यूपी की बेरहम सरकार

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हाथरस से बीते दिनों एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. जहां दरिंदों ने एक युवती का बलात्कार किया और फिर जिंदगी एवं मौत के बीच वह युवती झूलती रही. 15 दिनों तक बलात्कार की शिकार युवती मौत से लड़ती रही और आख़िरकार वह मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान यह जंग हार गई.

पीड़िता की मौत की ख़बर सामने आने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवती के परिजनों को 10 लाख रु मुआवजा देने की घोषणा की. हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज़ नेता राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने योगी के कार्यकाल को जंगलराज करार दिया.

राहुल ने तीख़े तेवरों के साथ योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, यूपी के वर्ग-विशेष जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला. राहुल आगे ट्वीट में लिखते हैं कि, सरकार ने कहा कि ये फेक न्यूज है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया. राहुल गांधी ने योगी सरकार को बेरहम जबकि इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. वहीं इससे पहले युवती की मौत के मामले को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्र विरोध जताया और युवती के लिए न्याय की मांग की.

Exit mobile version