Site icon Ghamasan News

UP CORONA: वैक्सीन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लगेगा कोरोना टीका

UP CORONA: वैक्सीन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लगेगा कोरोना टीका

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है, आए दिन संक्रमण की रफ़्तार बढ़ती जा रही है, और मरीजों के आकड़े रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे है, ऐसे में देश में चल रहे वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर बीते दिन यह निर्णय लिया गया है कि 1 मई से देश में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, और आज इस आदेश को लेकर यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा एलान किया है।

बता दें कि कल पीएम मोदी ने यह एलान किया है कि अगले महीने से देश में 18 वर्ष के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके बाद अब योगी सरकार ने भी अपना बड़ा फैसला किया है, जिसके अनुसार यूपी में अब केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

योगी सरकार की केबिनेट ने यह निर्णय लिया है कि यूपी में 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाए। यूपी सरकार के इस निर्णय के बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना कुछ देर बाद विस्तृत जानकारी भी देंगे।

 

 

Exit mobile version