Site icon Ghamasan News

UP: चौरी चौरा की याद में शताब्दी समारोह, पीएम मोदी के हाथों से वर्चुअल उद्धघाटन

नई दिल्ली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक चौरा चौरी घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत की। यूपी के सभी जिलों में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में हाल ही में पेश किए गए आम बजट की तारीफ की और कहा कि हमारी सरकार ने किसी भी व्यक्ति पर नए टैक्स का बोझ नहीं लगाया है।

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘पहले की सरकारें बजट को वोटबैंक के बहीखाते की तरह इस्तेमाल करती थीं और जरूरत के हिसाब से सिर्फ ऐलान किए जाते थे। कोरोना संकट के कारण एक्सपर्ट कह रहे थे कि इस बार सरकार आम लोगों पर बड़े टैक्स लगाएगी। लेकिन हमारी सरकार ने किसी भी तरह के नए टैक्स का ऐलान नहीं किया है।’

साथ ही किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बजट के अंदर किसानों का भी ध्यान रखा गया और मंडियों को मजबूत करने के लिए राशि दी गई है। करीब एक हजार मंडियों को ई-नाम से जोड़ने का फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में कृषि सेक्टर ने बिना रुके देश की प्रगति में अपना योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि अब देश का प्रयास है कि हर गांव, कस्बे में भी इलाज की ऐसी व्यवस्था हो कि हर छोटी-मोटी बीमारी के लिए शहर की तरफ न भागना पड़े। इतना ही नहीं शहरों में भी इलाज कराने में तकलीफ न हो, इसके लिए भी बड़े फैंसले लिए गए हैं। साथ संबोधन में उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये किया गया है। इसका सीधा लाभ देश के किसान हो होगा। ये सभी फैसले हमारे किसान को आत्मनिर्भर बनाएंगे, कृषि को लाभ का व्यापार बनाएंगे।

आपको बता दे कि चौरा चौरी की घटना को अगले वर्ष सौ साल पूरे होने जा रहे है, जिसके चलते यूपी सरकार ने अभी से ही इसके जश्न की शुरुआत की है। प्रदेश के हर जिले में इस दौरान कार्यक्रम होंगे, जिनका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है।

Exit mobile version