Site icon Ghamasan News

UP ByPoll Result: 7 में से 5 सीटों पर BJP तो एक-एक पर सपा व निर्दलीय आगे

Yogi Aadityanath

उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। जिसके लिए वोटों की गिनती सुबह से ही शुरू की जा चुकी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। साथ ही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है।

Live Update:

टूंडला उपचुनाव के नौवें चरण की मतगणना में बीजेपी की बढ़त। बीजेपी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर अभी भी सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर से 4768 वोटों से आगे चल रहे हैं। क्योंकि नवें चरण में प्रेमपाल सिंह धनगर को 16358 वोट मिले हैं जबकि सपा के महाराज सिंह धनगर को 11590 वोट हासिल हुए हैं। चुनाव में बसपा प्रत्याशी संजीव चक को 11734 वोट हासिल हुए हैं।

Exit mobile version