Site icon Ghamasan News

UP : लोकसभा चुनाव से पहले ‘समाजवादी पार्टी’ को बड़ा झटका! 10 विधायक BJP में होंगे शामिल

UP : लोकसभा चुनाव से पहले 'समाजवादी पार्टी' को बड़ा झटका! 10 विधायक BJP में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं में दलबदल का दौर जारी है। इस बीच उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी से टूट की बड़ी खबरआ रही। सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी के दस विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. जबकि पार्टी के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के लिहाज से भी इस टूट को अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

जानकारी के अनुसार सपा के करीब आधा दर्ज से ज्यादा सपा के मौजूदा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.इतना ही नहीं यह विधायक राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को जरूरत पड़ी तो सपा के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सूत्रों की माने तो सपा के अमिताभ वाजपेयी समेत तीन विधायक कांग्रेस में जा सकते हैं. ये सभी विधायक लोकसभा चुनाव लड़ने के चक्कर में हैं इसीलिए दूसरी पार्टियों की राह देख रहे हैं.

दरअसल राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर इन नेताओं में नाराजगी बढ़ी है। हालांकि बीते कुछ दिनों के दौरान अखिलेश यादव के कई करीबी नेताओं ने उन्हें झटका दिया है. सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने पहले ही राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी पीडीए के फॉर्मूले पर चल रही है. उन्होंने सपा के उम्मीदवार जया बच्चन और आलोक रंजन पर सवाल खड़े किए हैं.

 

Exit mobile version