अनलॉक-5 : दिशा-निर्देश जारी, 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानिए और कहां मिलेगी राहत ?

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2020

नई दिल्ली : देश में कोरोना के कारण उत्पन्न हुई स्थिति के बाद सरकार धीरे-धीरे बड़े कदम उठा रही है. अब अनलॉक-5 के लिए सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है. जिसके मुताबिक़, देशभर में करीब 7 माह से अधिक समय से बंद पड़े सिनेमा हॉल के खुलने का रास्ता भी साफ़ हो गया है. गाइडलाइंस के मुताबिक़, देशभर में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. हालांकि इस दौरान काफी सावधानी बरती जाएगी और सिनेमा हॉल फिलहाल 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ संचालित होंगे. लेकिन कन्टेंटमेंट एरिया में यह निर्देश लागू नहीं होगा.

सिनेमा हॉल के साथ ही स्कूलों को लेकर भी बड़ी खबर आई है. जहां सरकार द्वारा राज्यों को अपने अनुसार पुनः विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान स्कूलों को माता-पिता से भी भी चर्चा करनी होगी और उनकी सहमति इस पर आवश्यक रहेगी. स्कूलों के साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी खोला जा सकेगा. जबकि ऑनलाइन शिक्षा प्रक्रिया भी जारी रहेगी.

इन बड़े फैसलों के साथ ही अनलॉक-5 में और भी कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. जिसके मुताबिक़, ऐसे स्विमिंग पुल खोले जा सकेंगे जहां खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए आते हैं. वहीं सामाजिक, खेल, सांस्कृतिक,धार्मिक, राजनीतिक सम्मेलन आदि के लिए 100 से अधिक व्यक्तियों की क्षमता को मान्य किया गया है. लेकिन यहां निर्देश केवल कन्टेंटमेंट जोन के बाहर ही लागू होगा.