Site icon Ghamasan News

MP में बारिश के लिए अनोखा टोटका, किसानों ने अर्धनग्न होकर श्मशान में गधों से चलवाया ‘हल’

MP में बारिश के लिए अनोखा टोटका, किसानों ने अर्धनग्न होकर श्मशान में गधों से चलवाया 'हल'

MP News : मध्यप्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां बारिश के लिए एक टोटका किया गया हैं, जिसने सबको चौंका दिया है. दरअसल, बारिश नहीं होने के चलते सूखे से परेशान किसानों ने शमशान में गधे से चलवाकर बोवनी करवाई. इतना ही नहीं लोगों ने अर्धनग्न होकर गधे की सवारी भी की.

यह मामला एमपी के मंदसौर जिले का है, जहां सूखे से पीड़ित किसानों और ग्रामीणों ने पानी नहीं आने से परेशान होकर इस अजीबो गरीब टोटके को अपनाया है. गौरतलब है कि बारिश के लिए किसान समेत कई लोग पूजा-पाठ के साथ-साथ हर साल नए-नए टोटके आजमाते ही ताकि बारिश जल्दी हो जाए और जमीं पानी से भीग जाए ताकी किसान समय पर अपनी फसल ऊगा सके.

बता दे कि हर साल की तुलना में इस वर्ष बारिश बहुत कम हुई है, जिसने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि इन दिनों एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, तो कई जगह पर सूखा नजर आ रहा है.

हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से जमीन सुखी पड़ी हुई है और गर्मी का पारा भी कम नहीं हो रहा है. इस कड़ी में आपने देखा होगा कि कई जगहों पर मेढंक की शादी कराने की परम्परा भी की जाती है ताकि अच्छी बारिश होने लगे .

Exit mobile version