Site icon Ghamasan News

Union Budget 2021: दो भागों में बांटा संसद का बजट सत्र, 29 जनवरी से होगा शुरू

Union Budget 2021: दो भागों में बांटा संसद का बजट सत्र, 29 जनवरी से होगा शुरू

नई दिल्ली। नए साल में संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है। बता दे कि, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने बजट सत्र को लेकर अपनी सिफारिश कर दी है। वही सूत्रों की मानें तो, इस सिफारिश के अनुसार बजट सत्र दो भागों में बांटा गया है। जिसके चलते सत्र के पहले हिस्से को 29 जनवरी से 15 फरवरी तक, दूसरे हिस्से को आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है।

साथ ही सूत्रों ने बताया कि, समिति की सिफारिश के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, और 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। संसद के बजट सत्र के दौरान कोरोना वायरस से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जाएगा।

Exit mobile version