उन्हेल के कनिष्ट यंत्री ने CM हेल्पलाइन में किया सबसे अच्छा कार्य

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 7, 2021

उज्जैन : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन निराकरण समाधान ऑनलाइन में उर्जा विभाग के श्री रुपेश खंडेलवाल कनिष्ठ यंत्री प्रभारी अधिकारी उन्हेल वितरण केंद्र को पुरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्रीजी श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने सीधे श्री रुपेश खंडेलवाल से बात की और मुख्यमत्री जी द्वारा उन्हें “स्टार परफॉर्मर” शब्द संबोधित किया और उन्होंने कहा की आपने 39 शिकायतों में से 38 शिकायत का त्वरित निराकरण किया। आपका निराकरण का प्रतिशत 97.44 प्रतिशत रहा है ।इसके लिए आप बधाई के पात्र है।

अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य ने बताया की अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के पोर्टल पर श्री खंडेलवाल की फोटो भी प्रदर्शित होगी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 26जनवरी 2021 को भी श्री रुपेश खंडेलवाल को हेल्पलाइन निराकरण समाधान ऑनलाइन में शतप्रतिशत समाधान पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के द्वारा दशहरा मैदान में सम्मानित किया गया था।