Site icon Ghamasan News

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत दस हजार हितग्राहियों को 1 नवम्बर को मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत दस हजार हितग्राहियों को 1 नवम्बर को मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को विशाल शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में 10 हजार हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत लाभान्वित करते हुये हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। शिविर आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।

जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत दो लाख 64 हजार आवेदन प्राप्त हुये है। इनमें से दो लाख 37 हजार 583 का निराकरण कर दिया गया है। शेष आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। इन्ही तैयारियों की समीक्षा के लिये आज यहां अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली। बैठक में श्री बेड़ेकर ने बताया कि शिविर स्थल के चयन शीघ्र किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश राठौर भी मौजूद थे। बैठक में श्री बेड़ेकर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति की विभाग वार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का पात्रता के अनुसार शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कोई भी आवेदन बगैर उचित कारण के अस्वीकृत नहीं करें।

Also Read: आखिर ऐश्वर्या और सलमान के इश्क में दरार क्यों आई, एक्ट्रेस ने खुद किया इसका खुलासा

आवेदनों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। आवेदन में अगर कुछ कमियां पाई जाती हैं, तो उन्हें दुरुस्त करवाया जाए। निर्देश दिए गये कि जितने भी आवेदन अस्वीकृत होते हैं, तो उनको कारण सहित दर्शाते हुए सूची बनाई जाए। अगर बगैर उचित कारण के आवेदन निरस्त होना पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version