Site icon Ghamasan News

भारत के इन तीन गांवों को UN ने माना बेहद ख़ास, जाने वजह

भारत के इन तीन गांवों को UN ने माना बेहद ख़ास, जाने वजह

नई दिल्‍ली: शहर की चमक-दमक वाली लाइफ स्‍टाइल में रहने के बाद भले ही लोग गांव में जाना पसंद न करते हों लेकिन मेघालय के कोंगथोंग गांव को यूनाइटेड नेशन्‍स वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन अवॉर्ड के लिए बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. कोंगथोंग गांव के साथ ही भारत के दो और गांवों को भी शामिल किया गया है. यूनाइटेड नेशन्‍स वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन की लिस्‍ट में मध्य प्रदेश के लाधपुर खास और तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को भी शामिल किया गया है. बता दें कि टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिहाज से ये गांव पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं.

मध्‍य प्रदेश के गांव को मिली इस उपलब्धि पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्‍य प्रदेश के लाधपुरा खास गांव की बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज मे एंट्री हमारे लिए गर्व की बात है. लाधपुरा गांव को मिली इस उपलब्धि के लिए मध्‍य प्रदेश टूरिज्‍म और प्रशासन की पूरी टीम को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इसी तरह बेहतर काम करते रहें.

बता दें कि मध्‍य प्रदेश के लाधपुरा गांव टीकमगढ़ जिले की ओरछा तहसील में आता है. टूरिज्म एंड कल्चर के प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला ने बताया कि राज्‍य में चल रहे ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत अगले पांच सालों में 100 गावों को विकसित किया जाएगा.

 

Exit mobile version