Site icon Ghamasan News

UK Global Investors Summit 2023: बाबा रामदेव करेंगे 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के हजारों मौके

UK Global Investors Summit 2023: बाबा रामदेव करेंगे 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के हजारों मौके

UK Global Investors Summit 2023: आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पतंजलि के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव ने भी शिरकत की। उन्होंने इस समिट में एलान किया है कि आने वाले दिनों में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। उन्होंने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है कि प्रस्तावित निवेश से हजारों लोगों को रोजगार दिए जाएंगे।

ये उद्योगपति समिट में हुए शामिल

बता दें उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आज 8 दिसंबर से शुरू हुआ है और कल 9 दिसंबर तक चलने वाला है। इस समिट का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी ने किया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस शिखर सम्मेलन में देश के कई बड़े उद्योगपति भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अडानी ग्रुप के डायरेक्टर और एग्रो ऑयल एंड गैस बिजनेस के हेड प्रणव अडानी, JSW के एमडी सज्जन जिंदल, आईटीसी के एमडी संजीव पुरी, एम्मार इंडिया के CEO कल्याण चक्रवर्ती, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन आर दिनेश शामिल हैं।

10 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

इस समिट में बाबा रामदेव ने कहा है कि पतंजलि निवेश और रोजगार सृजन में अपनी ओर से योगदान दे रही है। उन्होंने सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री को ये आश्वासन दिया कि पतंजलि की ओर से 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश से आने वाले दिनों में 10 हजार से ज्यादा युवा लोगों को रोजगार मिलेगा।

बाबा रामदेव ने नया भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना भी की। बाबा रामदेव ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां के मुख्यमंत्री की तारीफ भी की और कॉरपोरेट ऑफिस से उत्तराखंड में यूनिट लगाने की भी अपील की है।

Exit mobile version