Site icon Ghamasan News

उज्जैन : बिजली आपूर्ति और राजस्व संग्रहण की होगी सतत समीक्षा

उज्जैन : बिजली आपूर्ति और राजस्व संग्रहण की होगी सतत समीक्षा

उज्जैन : जिले में बिजली आपूर्ति में और सुधार की जरूरत है, साथ ही राजस्व संग्रहण भी काफी कमजोर है। दोनों ही कार्यों की सतत समीक्षा होगी। उक्त निर्देश मप्रपक्षेविविकं के इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने दिए।

श्री तोमर सोमवार की शाम वीडियो कान्फ्रेंस से उज्जैन जिले के बिजली अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के योजना के संचालन में भी स्थानीय अधिकारी ध्यान दे, यह लास घटाने के अलावा उपभोक्ता सुविधा बढ़ाने का सबसे अच्छा तकनीकी साधन है। इससे उपभोक्ता संतुष्टी में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।

प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि जो उपभोक्ता लंबे समय से बिजली बिल नहीं चुका रहे है, उन्हें पूर्व सूचना देकर कनेक्शन विच्छेदित भी कराया जा सकता है। इस अवसर पर उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य, कार्यपालन यंत्री सर्वश्री दधीची रेवडिया, राजीव पटेल, जितेंद्र भारतीय, जयेंद्र ठाकुर, केतन रायपुरिया, एके शर्मा, एएल ठक्कर आदि ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Exit mobile version