Site icon Ghamasan News

Ujjain News : पिछले 24 घंटो में इन तहसीलों में हुई भारी बारिश अब तक औसत 197.6 मिमी वर्षा दर्ज

Ujjain News : पिछले 24 घंटो में इन तहसीलों में हुई भारी बारिश अब तक औसत 197.6 मिमी वर्षा दर्ज

उज्जैन । इस वर्ष जिले में अभी तक औसत 197.6 मिमी वर्षा हुई है। अभी तक इस वर्ष सर्वाधिक वर्षा बड़नगर तहसील में 367 मिमी दर्ज की गई है। अभी तक सबसे कम वर्षा तराना तहसील में 139 मिमी रिकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 15 जुलाई की प्रात: तक खाचरौद तहसील में 2, नागदा में 5, महिदपुर में 14, झारड़ा में 10 और तराना तहसील में 9 मिमी वर्षा हुई है।भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में अभी तक उज्जैन तहसील में 143 मिमी, घट्टिया में 156, खाचरौद में 216, नागदा में 219, बड़नगर में 367, महिदपुर में 148, झारड़ा में 193 और तराना तहसील में 139 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 302 मिमी, घट्टिया में 230, खाचरौद में 285, नागदा में 275, बड़नगर में 298, महिदपुर में 227, और तराना तहसील में 418 मिमी वर्षा हुई थी। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 290.7 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

Exit mobile version