Site icon Ghamasan News

Ujjain News: प्राइवेट एजेंट के ऑफिस पर कलेक्टर ने मारा छापा

Ujjain News: प्राइवेट एजेंट के ऑफिस पर कलेक्टर ने मारा छापा

उज्जैन । उज्जैन के भरतपुरी क्षेत्र में यातायात कार्यालय के पीछे यातायत के प्राइवेट एजेंट प्रदीप शर्मा के कार्यालय पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन का छापा।

आरटीओ कार्यालय की महत्वपूर्ण फाइलें मिली जो फाइलें आरटीओ कार्यालय में होना थी वह फाइलें हिंद यातायात एजेंसी पर मिली । दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लाइसेंस भी बड़ी मात्रा में मिले ।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने प्रशासनिक अमले के साथ मारा छापा छापा मारने आई टीम को देखकर एजेंट प्रदीप शर्मा हुआ फरार फरार होने से पहले उसने उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय से की मोबाइल पर चर्चा उज्जैन एडीएम ने कहा पूरा मामला संदिग्ध उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय के भी मिले होने की आशंका जांच के बाद होगा पूरे मामले का खुलासा

Exit mobile version