Site icon Ghamasan News

Ujjain : अग्रवाल ग्रुप की ओर से होगा महाकालेश्‍वर मंदिर में अन्‍नक्षेत्र भवन का निर्माण

Ujjain : अग्रवाल ग्रुप की ओर से होगा महाकालेश्‍वर मंदिर में अन्‍नक्षेत्र भवन का निर्माण

(Ujjain) उज्जैन : महाकालेश्‍वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) प्रबंध समिति एवं इन्‍दौर की संस्‍था बालाजी सेवार्थ इन्‍दौर अग्रवाल फाउण्‍डेशन (अग्रवाल ग्रुप) के चेयरमेन व डायरेक्‍टर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा आपसी सहमति से मंदिर प्रबंध समिति के स्‍वामित्‍व व आधिपत्‍य की भूमि लगभग 3286.2 वर्ग मीटर पर अन्‍नक्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है, जो अग्रवाल ग्रुप के स्‍वयं के व्‍यय से होगा। इस निर्माण की अनुमानित लागत राशि रू. 600 लाख है।

महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा उनकी पूजनीय माताजी चमेली देवी की स्‍मृति में अन्‍नक्षेत्र का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके संबंध में आज दोनों पक्षों द्वारा मेमोरेण्‍डम ऑफ अण्‍डरस्‍टेण्डिंग (एम.ओ.यू.) पर हस्‍ताक्षर किये गये और शीघ्रातिशीघ्र निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्‍चात व अन्‍नक्षेत्र भवन की स्‍थापना के बाद भोजन प्रसाद बनाने एवं वितरण करने, संचालन, देखरेख व संपत्ति की पूर्ण सुरक्षा व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी मंदिर प्रबंध समिति की होगी।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह की प्रेरणा एवं अथक प्रयास से अन्‍नक्षेत्र का उपयोग निर्धन वर्ग, आमजन व श्रद्धालुओं के भोजन प्रसाद ग्रहण करने हेतु किया जावेगा, साथ ही सभी को नि:शुल्‍क भोजन प्राप्‍त हो सकेगा। अन्‍नक्षेत्र में अत्‍याधुनिक संसाधन व उपकरण लगाने की व्‍यवस्‍था की जा रही है।

ये भी पढ़े – Tulsi Vivah 2021 : तुलसी विवाह से सुखमय होता है वैवाहिक जीवन, जानें पूजा विधि

उक्‍त अन्‍नक्षेत्र के भू-तल में 1300 व प्रथम तल में 1300, भक्‍तजन एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इस प्रकार कुल 2600 भक्‍त एक समय में भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेगे। 5-6 शिफ्ट में दोपहर 6500 से 7500 व सायं में 6500 से 7500 भक्‍त भोजन ग्रहण कर सकेगे। एक दिन में लगभग कुल 15000 श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जा सकेगा।

इन्‍दौर से आये अग्रवाल ग्रुप के सीनियर ऑफिसर नवनीत बबेले द्वारा प्रशासक धाकड से भेट कर एम.ओ.यू. के संबंध में चर्चा कर अनुबंध संपादित किया गया। धाकड द्वारा मंदिर प्रबंध समिति की ओर से बबेले का दुपट्टा प्रसाद व फोटो देकर सम्‍मान किया गया। इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल व सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.पी.गहलोत उपस्थित थे।

Exit mobile version