Site icon Ghamasan News

उद्धव ठाकरे के बदले सुर, कहा- मोदी जी आपने हमें खुद से दूर किया…सियासी अटकले हुई तेज..

उद्धव ठाकरे के बदले सुर, कहा- मोदी जी आपने हमें खुद से दूर किया...सियासी अटकले हुई तेज..

इंडिया गठबंधन के अस्तित्व में आने के बाद ही बीजेपी ने बिखरने की भविष्यवाणी कर दी थी . जहां एक ओर बिहार में नीतीश कुमार पाला बदलते हुए एनडीए में शामिल हो गए हैं. वहीं अब शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक बयान ने एनडीए के साथ जाने के रूझान दिखने लगा है. पूर्व सीएम ने अपने बयान में कहा कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही सेना के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया था.

आपको बता दें उद्धव ठाकरे इन दिनों कोंकण दौरे पर हैं और उन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं, जहां उनकी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने की संभावना है. वह सावंतवाड़ी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होनें यह बयान दिया हैं . शवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अन्य चुनाव के विपरीत 2024 का आम चुनाव अब तक का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. हालांकि इस दौरान उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के महाराष्ट्र आने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम महाराष्ट्र यह देखने आते हैं कि यहां से क्या गुजरात ले जाया जा सकता है.

इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं कि हम कभी भी आपके दुश्मन नहीं थे. आज भी हम दुश्मन नहीं हैं. हम आपके साथ थे. शिवसेना आपके साथ थी. हमने पिछली बार अपने गठबंधन के लिए प्रचार किया था. इतना ही नही उन्होनें कहा कि आप प्रधानमंत्री इसलिए बने क्योंकि विनायक राऊत जैसे हमारे सांसद चुने गये. लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया.

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर हमला भी बोला और कहा कि पीएम अक्सर महाराष्ट्र आते रहे हैं. मुझे डर है कि वह जहां भी आएंगे, वहां से कुछ न कुछ गुजरात ले जाएंग उन्होनें कहा कि भाजपा ने दूसरों को अपनी पार्टी में लाने के चक्कर में अपनी पहचान खो दी है और उनकी पार्टी वहीं खड़ी है जहां पहले थी. इस दौरान उन्होंने कहा, आज मुसलमान हमारे साथ आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि हमारा हिंदुत्व दो धर्मों के बीच आग लगाने के बारे में नहीं है.

Exit mobile version