Site icon Ghamasan News

श्रीनगर के डल झील में शुरू हुआ Uber Shikara, उबर की पहली जल परिवाहन सेवा

श्रीनगर के डल झील में शुरू हुआ Uber Shikara, उबर की पहली जल परिवाहन सेवा

आपने अभी तक Uber की कैब और दोपहिया सर्विस का इस्तेमाल किया होगा। श्रीनगर की डल झील में अब आप उबर से झील में चलने वाले शिकारा भी बुक कर सकते हैं। दरअसल, उबर ने सोमवार को भारत में अपनी पहली जल परिवहन सेवा शुरू की है। अब आप श्रीनगर की प्रसिद्ध झील में शिकारा भी बुक कर सकते हैं।

इस कंपनी के अधिकारीयों ने दावा किया है की पर्यटकों को कश्मीर घूमने में काफ़ी अच्छा अनुभव मिलेगा और साथ ही वहां के स्थानीय लोगों के लिए भी आसानी होगी। अपनी इस नई सेवा को शुरू करते हुए कंपनी ने बताया की कहीं भी बैठकर लोग उबर एप्प से शिकारा बुक कर सकते हैं। शिकारा चलाने वालों का इससे मुनाफ़ा भी बढ़ेगा।

अब एक क्लिक पर मिलेगा शिकारा

शिकारा को इस सुविधा के बाद से किराये पर लेना और भी ज़्यादा आसान हो गया है। कहा जा रहा है की जम्मू-कश्मीर में उबर के इस कदम से पर्यटन उद्योग को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में लोग भीड़भाड़ से भी बच सकेंगे, लोग शिकारा को पहले से ही बुक कर के आएंगे और फिर उन्हे केवल ओटीपी बताना होगा।

कश्मीर का पारंपरिक परिवाहन है ‘शिकारा’

आपको बता दें की शिकारा बुक करने से पहले लोग उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं की उसे कौन चलाएगा या उसका किराया कितना होगा। शिकारा कश्मीर का पारंपरिक परिवाहन है जो की सदियों से चलती आ रही है। पर्यटकों को यहाँ शिकारा से झील घूमने में काफ़ी अच्छा अनुभव मिलता है।

Exit mobile version