Site icon Ghamasan News

तस्कर तौफीक समेत दो लोग दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इंडियन मुजहिद्दीन से भी कनेक्शन

तस्कर तौफीक समेत दो लोग दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इंडियन मुजहिद्दीन से भी कनेक्शन

कर्नाटक के भटकल में दिल्ली पुलिस पहुंच चुकी है, जहां तौफीक की पत्नी वशिक से पुलिस ने पूछताछ की है। रियाज भटकल, यासीन भटकल और इकबाल भटकल रिश्ते में उसके भाई हैं यह बात वशिक ने पुलिस को बताई।

कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट से सोने की तस्करी में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। काकू तौफीक और हयान कोला के रूप में आरोपियों की पहचान हुई है। दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला की काकू इंडियन मुजहिद्दीन के संस्थापक का जीजा है। इसके बाद मामले को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version