Site icon Ghamasan News

2021 विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट पर हुए दो दिवसीय आयोजन

2021 विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट पर हुए दो दिवसीय आयोजन

 इंदौर : 2021 विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर इंदौर विमानतल पर आयोजित दो दिवसीय हिंदी साहित्य उत्सव एवं हिंदी सेवी सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर के वरिष्ठ साहित्यकारो , एवं कवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ सरोज कुमार, डॉ बुलाकर,श्री रहेराम वाजपेयी, श्री हरीश कुमारशर्मा एवं स्व.डॉ. हेमलता दिखित जी को स्मृति शेष सम्मान से(डॉ. हेमलता दीखित जी का सम्मान उनकी पोती शीतल पवार जी ने लिया) सम्मानित किया गया।2021 विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट पर हुए दो दिवसीय आयोजन

सम्मान में उन्हें मालवी पगड़ी, शाल, एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन विभिन्न एयरपोर्ट एवं फेस बुक के माध्यम से हिंदी प्रेमी जुड़े रहे एवं सराहना की।

कार्यक्रम के प्रथम दिन श्रीमती भारती दीक्षित द्वारा हिंदी भाषा की यात्रा के ऊपर, कैसे हिंदी क्षेत्रीय भाषा से राष्ट्रीय भाषा एवं उसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय भाषा बन गई, उसके ऊपर किस्सा- गोई किया गया था, उनके साथ बांसुरी में सहभागी आल इंडिया रेडियो के बांसुरी वादक श्री शर्मा जी थे।

Exit mobile version