Site icon Ghamasan News

तुलसी सिलावट के भाई सुरेश सिलावट का फेसबुक अकाउंट हैक, ऐसे दी जानकारी

Bulli bai

इंदौर: जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई सुरेश सिलावट का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हाल ही में इस का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी सुरेश सिलावट ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर भी है। हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद सुरेश सिलावट के अकाउंट से कई लोगों से पैसों की मांग की है। वही अब तक कुछ लोग उनके नाम पर उन्हें पैसा भेज भी चुके हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा दी है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि मेरी फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है। या मेरे नाम से फर्जी आईडी बना ली है। हैकर उस आईडी से पैसे मांग रहा है। अतः आप सभी मित्र सतर्क रहें। वह किसी प्रकार का कोई लेन-देन ना करें और अगर आपको ऐसा कुछ मैसेज आया हो तो कृपया मुझे सूचित करें। यह मैसेज सुरेश सिलावट ने अपने फेसबुक के नए अकाउंट पर किया है। जानकारी के मुताबिक सुरेश सिलावट उच्च शिक्षा इंदौर संभाग और इंदौर में अतिरिक्त संचालक है।

Exit mobile version