Site icon Ghamasan News

राजबाडा में सालों बाद व्यापारियों को मिली राहत, गणेश केप वाली गली अभी भी बदतर

Indore news

राजवाड़ा के आसपास का एरिया आज बेहद खुला खुला दिखाई दिया खासकर शिव विलास पैलेस के बाहर जो ठेलों की भरमार होती थी वहां पर आज एक भी ठेला नहीं था और व्यापारी भी बेहद राहत महसूस कर रहे थे ।

ALSO READ: मैरिज पोर्टल से तय हुई शादी दहेज में मांगी कार पुलिस में मामला दर्ज

उनकी दुकानों पर ग्राहक सीधे आ सकता था इसके पहले ठेलो के कारण दुकान पीछे दब गई थी और ग्राहक भी वहां तक आने में संकोच करते थे लेकिन व्यापारियों द्वारा जो संघर्ष किया गया उसी का नतीजा है कि सालों बाद राजबाड़ा एरिया सुधर गया है इसी तरह कृष्णपुरा में गणेश कैप मार्ट वाली जो गली न्यूसेंस का कारण बनी हुई थी उसमें भी आज सुधार देखा गया हालांकि गणेश कैप मार्ट की पार्किंग आज भी सड़क पर हो रही है लेकिन इसी गली में जो ठेले खड़े रहते थे उन्हें आज नगर निगम ने हटा दिया है अब बारी है गणेश कैप मार्ट के ग्राहकों की जो पार्किंग सड़क पर होती है उसे हटाने की ।

 

सड़क पर से यह पार्किंग हटने के बाद इस इलाके के व्यापारियों को भी राहत मिल सकेगी

Exit mobile version