Site icon Ghamasan News

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 54.58 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 54.58 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 54.58 करोड़ के पार पहुंच गया है। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 61,54,235 सत्रों के जरिये टीके की कुल 54,58,57,108 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 17,43,114 खुराकें लगाई गईं।

 

ब्योरा इस प्रकार हैः

 

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,50,751
दूसरी खुराक 81,00,615
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,82,78,787
दूसरी खुराक 1,21,73,133
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 19,68,99,466
दूसरी खुराक 1,54,10,416
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 11,73,89,912
दूसरी खुराक 4,57,91,230
60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 8,11,53,834
दूसरी खुराक 4,03,08,964
योग 54,58,57,108

 

 

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

भारत में रिकवरी दर 97.48 प्रतिशत है।

महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,14,11,924 लोग कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 35,909 मरीज स्वस्थ हुये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 32,937 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

 

लगातार 50 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,81,947 दर्ज की गई है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.18 प्रतिशत रह गये हैं।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,81,212 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 49.48 करोड़ से अधिक (49,48,05,652) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 2.01 प्रतिशत और दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 2.79 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे कायम है और 70 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Exit mobile version