Site icon Ghamasan News

Tokyo Olympic: मणिपुर सरकार का बड़ा ऐलान, चानू को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

Tokyo Olympic: मणिपुर सरकार का बड़ा ऐलान, चानू को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया है। वहीं पूरे देश ने सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर जगह उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है। साथ ही इस ख़ुशी के मौके पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सीधे मीराबाई से लाइव बातचीत की। साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि मणिपुर सरकार की तरफ से उन्हें एक करोड़ रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

सीएम ने अपनी चैट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एन बीरेन सिंह ने अपनी खुशी जाहिर हुए कहा कि उन्होंने ही एक मीटिंग के दौरान मीराबाई के जीतने की खबर सभी साथी मुख्यमंत्रियों से साझा की थी। उन्होंने बताया कि जिस समय मीराबाई ने ये मेडल जीता, तब गृह मंत्री अमित शाह की तमाम नॉर्थ ईस्ट के मुख्यमंत्रियों संग एक मीटिंग चल रही थी। ऐसे में मीटिंग के बीच में ही सीएम ने अपनी तरफ से ये खबर ब्रेक की और फिर सभी ने खड़े होकर मीरा को बधाइयां दीं।

इस दौरान एन बीरेन सिंह ने चानू को बताया कि उनकी इस जीत से गृह मंत्री अमित शाह भी बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि ये देश के लिए गर्व का पल है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम ने कहा कि अब मणिपुर सरकार की तरफ से उन्हें एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। अब उन्हें रेलवे स्टेशन पर टिकट खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इतनी सारी खुशखबरी देते हुए सीएम ने बताया कि उनके लिए एक खास सरप्राइज भी रहने वाला है। वे आज गृहमंत्री अमित शाह से इस सिलसिले में एक मुलाकात करने जा रहे हैं। सीएम ने ये भी जानकारी दी कि अब मीराबाई चानू के लिए एक स्पेशल पोस्ट रिजर्व रहेगी।

Exit mobile version