Site icon Ghamasan News

आज हो सकती है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बाइपास सर्जरी, जानें उनका हेल्थ अपडेट

President Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब बताया जा रहा है कि आज उनकी बाइपास सर्जरी की जा सकती है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से।

बताया गया कि राष्ट्रपति को 27 मार्च की दोपहर को दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था। जिसके बाद उनकी जांच की गई। जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी, जो 30 मार्च को सुबह में होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन की ओर से इससे पहले कहा गया था कि नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है एवं विशेषज्ञ उनकी देखरेख कर रहे हैं। गौरतलब है कि उन्हें शुक्रवार को सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था।

Exit mobile version