Site icon Ghamasan News

TMKOC: अब इस एक्टर ने छोड़ा ‘तारक मेहता’ शो, बड़ी वजह आई सामने

TMKOC: अब इस एक्टर ने छोड़ा 'तारक मेहता' शो, बड़ी वजह आई सामने

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बेहद लोकप्रिय टीवी शो है। कॉमेडी बेस्ड इस शो के हर उम्र के लोग दीवाने हैं। 28 जुलाई को यह शो 16 साल पूरे करने जा रहा है। उससे पहले मेकर्स ने अपने दर्शकों को एक बुरी खबर दी है।

शुक्रवार 26 जुलाई को मेकर्स की ओर से जारी एक वीडियो में जानकारी दी गई कि एक मशहूर एक्टर ने अब शो छोड़ दिया है। एक्टर ने खुद वीडियो में अपना पूरा सफर दिखाया और कहा कि अब मैं शो को अलविदा कह रहा हूं। जाते वक्त एक्टर अपने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ परिवार के साथ केक काटते नजर आए।

‘गोली’ ने छोड़ा ‘तारक मेहता’ शो

आपको बता दें कि शो में ‘गोली’ का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के यूट्यूब चैनल पर कुश का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें शो में कुश के शुरू से लेकर अब तक के सफर को दिखाया गया है। कुश अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

‘नमस्ते दर्शकों और हमें प्यार करने वाले छोटे बच्चों’

उन्होंने कहा कि दर्शकों और गोकुलधाम सोसाइटी ने बहुत प्यार दिया है. दर्शकों और गोकुलधाम परिवार ने बहुत प्यार दिया यूट्यूब वीडियो में कुश शाह कह रहे हैं, ‘नमस्ते दर्शकों और हमें प्यार करने वाले छोटे बच्चों. मैं गोली (गुलाब कुमार) को पूरे दिल से सलाम करता हूं. जब शो शुरू हुआ था, जब आप और मैं पहली बार मिले थे. तब मैं बहुत छोटा था. तब से आपने मुझे बहुत प्यार दिया है. जितना प्यार आपने मुझे दिया है, उतना ही प्यार इस गोकुलधाम परिवार ने भी मुझे दिया है. मैंने यहां कई यादें बनाईं. मुझे बहुत मजा आया.’

‘मेरा बचपन यहीं बीता है..’

कुश शाह ने आगे कहा, ‘मेरा बचपन यहीं बीता है और सबसे बड़ी बात यह है कि जब एक पौधा पेड़ बनता है, तो मैं भी यहीं बड़ा हुआ हूं. इसके बाद कुश ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का शुक्रिया अदा किया. कुश ने कहा, ‘उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और हमेशा मेरे किरदार को इतना दिलचस्प बनाया. उनके विश्वास की वजह से ही यह कुश शाह गोली बन गया.’ इसके बाद कुश ने शो की पूरी टीम के साथ केक काटा. उन्होंने असित कुमार मोदी को केक खिलाया. असित ने कहा कि कुश ने कड़ी मेहनत करके गोली के किरदार में जगह बनाई है. गोलकीपर पहले दिन से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. असित ने कुश का शुक्रिया भी अदा किया.

कुश शाह हुए भावुक

शो को अलविदा कहते हुए कुश शाह भावुक हो गए. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इस शो में 16 साल पूरे कर लिए हैं और इन 16 सालों का सफर बेहद खूबसूरत रहा है. यह आपके प्यार की वजह से ही खूबसूरत हुआ है.’ इसलिए मैं आपके प्यार को याद करते हुए इस शो को छोड़ रहा हूं.

Exit mobile version