IAS डाबी और उनके परिवार इन दोनों घर में आने वाले नहीं मेहमान को लेकर बेहद खुश नजर आ रहा है। अभी प्रेगनेंसी को लेकर खुद टीना डाबी ने ही खुलासा किया था। उनकी प्रेगनेंसी की तस्वीर और सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रही है। यह तस्वीर उनकी छोटी बहन के बर्थडे पार्टी में क्लिक की गई है।
अपनी छोटी बहन के बर्थडे पार्टी में वह पति प्रदीप गवांडे और परिवार की अन्य सदस्यों के साथ नजर आईं। अपनी छोटी बहन रिया डाबी के बर्थडे के दौरान टीना डाबी ने लाल रंग की प्यारी सी ड्रेस पहन रखी थी। टीना की तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें, की रिया डाबी ने खुद बड़ी बहन टीना डाबी को ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। टीना डाबी की इस तस्वीर को खूब सारे लाइक्स मिल रहे हैं।
2015 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी अभी तक जैसलमेर में कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा रही है। अभी अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। इन तस्वीरों में रिया डाबी के पति मनीष कुमार भी दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की बात मनीष और रिया ने इसी साल अप्रैल में शादी की है।