इस बार बोर्ड नहीं जारी करेगा मेरिट लिस्ट, जानें वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 13, 2020
result

नई दिल्ली:  लंबे इंतेजार के बाद आज सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं क्लास के बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। दरअसल, CISCE बोर्ड ने इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। वहीं अब Cbse बोर्ड भी इस साल 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची जारी नहीं कर रहा है। स्टूडेंट इसे http://cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री का ट्वीट –

आपको बता दे, इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई रिजल्ट के मामले में टॉप रहे हैं। वहीं दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है। जिसमें लड़कियों का प्रतिशत 92.15 रहा है। इस बार लडकियों ने लड़कों को पीछे छोड़ 5.96% बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया है।

आपको बता दे, इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 18 लाख और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 12 लाख छात्र पंजीकृत हैं। ऑनलाइन मार्कशीट देखने के लिए छात्र DigilLocker के साथ digilerer.gov.in पर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र उमंग ऐप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं