Site icon Ghamasan News

ये आतंकी गुट कर रहा भारत में हमले की तैयारी, मनी लॉन्ड्रिंग से हो रही फंडिंग

ये आतंकी गुट कर रहा भारत में हमले की तैयारी, मनी लॉन्ड्रिंग से हो रही फंडिंग

जम्मू-कश्मीर समेत कई इलाकों में टेरर ग्रुप एक्टिव हैं। एक चौंकाने वाली रिपोर्ट इनको लेकर FATF ने जारी की है। जिसमें अंदेशा जताया गया है कि ये बड़े हमले की फिराक में हैं। इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से जुड़े आतंकी समूहों से भारत को सावधान रहने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर में यह दोनों ही आतंकी गुट काफी सक्रिय हैं।

इसको लेकर वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ओर से एक ‘पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट’ पेश की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आतंकियों को धन मुहैया करवाया जा रहा है। लोकल हैंडलर इन गुटों की मदद कर रहे हैं। जो बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अवैध तरीके से धन शोधन के मामलों पर सख्ती बरतने की जरूरत है।

इस समय भारतीय उपमहाद्वीप में अलग-अलग आतंकी गुट सक्रिय हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ये आतंकी गुट लगातार अपना नेटवर्क मजबूत कर रहे हैं। इसके अलावा जांच एजेंसियों की अगर बात करें तो बड़े सुधारों को अपनाने की जरूरत है, जिससे आतंकी गुटों की साजिश को नाकाम किया जा सके।

Exit mobile version