इन्दौर : शहर के 24 वर्षीय श्री मधुसूदन पाटीदार अफ्रीका के मेरू पर्वत की चढ़ाई 08 घंटे में पुरी करेंगे व 26जनवरी को 26 घंटे रुककर पर्वत की सफाई करेंगे, श्री पाटीदार अफ्रीका के मेरु पर्वत से इंदौर की जनता को स्वच्छता में इंदौर को लगातार 5 बार नम्बर एक रहने व स्वच्छता का पंच लगाने का संदेश देंगे।
इस ‘गणतंत्र दिवस’ मेरू पर्वत पर स्वच्छता का परचम लहराएगा इंदौर का युवा
