Site icon Ghamasan News

प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 12 घंटो में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 12 घंटो में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में चक्रवाती सर्कुलेशन, ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है। इसके बाद गर्मी का असर फिर से बढ़ गया है। रविवार को शिवपुरी में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, रतलाम, खंडवा और नर्मदापुरम भी गर्म रहे। अप्रैल के पहले सप्ताह में दो पश्चिमी मौसमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। हालांकि, इनका असर राज्य में कम रहेगा।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज:

मौसम विभाग के मुताबिक 2 अप्रैल और 5 अप्रैल की रात को उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। दो से तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में मामूली असर पड़ सकता है। कुछ जिलों में बादल छाये रह सकते हैं। इसके बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। दिन के साथ रातें भी गर्म रहेंगी। IMD भोपाल के वैज्ञानिक ने बताया कि अब प्रदेश के कई जिलों में लू का असर रहेगा। वहीं, अगले 1-2 दिनों तक गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, जबलपुर, मंडला और बालाघाट में हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलेंगी। रविवार को भी कई जिलों में लू का असर रहा।

‘इन शहरों में तापमान 35 डिग्री के पार’

मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, बालाघाट में भी रातें गर्म होंगी। यहां रात का तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। इसके बाद गर्मी का असर बढ़ेगा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में तापमान 37.7 डिग्री, इंदौर में 36.6 डिग्री, ग्वालियर में 37.5 डिग्री, जबलपुर में 37.9 डिग्री और उज्जैन में 36.5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को पहली बार शिवपुरी में दिन का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।

Exit mobile version