Site icon Ghamasan News

जशपुर राजघराने के छोटे राजकुमार का निधन, लंबे समय से थे बीमार

जशपुर राजघराने के छोटे राजकुमार का निधन, लंबे समय से थे बीमार

जशपुर राजघराने के छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव का आज निधन हो गया। उन्होंने बैंगलोर अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। वह काफी दिनों से बीमार थे वहीं उनको लिवर और किडनी में संक्रमण था जिसके चलते उनका उपचार चल रहा था। वह दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे।

उनके काम की बात करें तो वह जिला पंचायत सदस्य से लेकर विधायक व संसदीय सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। साथ ही वह छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके हैं। युद्धवीर सिंह जूदेव जशपुर कुमार स्व. दिलीप दिलीप सिंह जूदेव के सबसे छोटे बेटे थे। युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन से उनके समर्थकों में दुख की लहर चा गई हैं।

Exit mobile version