Site icon Ghamasan News

MP News : जबलपुर में खूबसूरत लेडी डॉन शालिनी सिंह का आतंक, पुजारी को लात घूसों से पिटवाया

MP News : जबलपुर में खूबसूरत लेडी डॉन शालिनी सिंह का आतंक, पुजारी को लात घूसों से पिटवाया

MP News : जबलपुर (Jabalpur) में इन दिनों खूबसूरत लेडी डॉन शालिनी सिंह (Shalini Singh) का आतंक चरम पर है कहा जाता है कि शालिनी सिंह लेडी डॉन बन कर वहां अपना गैंग चलाती है और पिछले कई मामलों को लेकर शहर में इसकी चर्चा है हाल ही में पुलिस ने इसे मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि पुजारी मनमोहन दुबे द्वारा लेडी डॉन पर यह आरोप लगाया गया है कि वह मंदिर में आकर चढ़ावे में से शराब के लिए पैसे मांग रही थी और नहीं देने पर लेडी डॉन ने सड़क पर स्वयं तथा उसके गुर्गों से उसकी पिटाई करवाई इससे पुजारी लहूलुहान हो गया इधर लेडी डान ने पुजारी पर यह आरोप लगाया कि उसने एक 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की है पुलिस ने लेडी डॉन की रिपोर्ट पर पुजारी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े – अब कोरोना का टिका नहीं लगवाया तो नहीं मिलेगा राशन और पेट्रोल, जारी हुए आदेश

इन दिनों जबलपुर में मारपीट का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें लेडी डॉन पुजारी की बेरहमी से पिटाई कर रही है बताया जाता है कि लेडी डॉन द्वारा एक जुआ घर भी चलाया जाता था जिस पर पुलिस ने पिछले साल रेड डाली थी और वहां पर बड़ी संख्या में जुआरी पकड़े गए थे।

Exit mobile version