Site icon Ghamasan News

हाथरस की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस हर जिले में देगी सोमवार को धरना

हाथरस की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस हर जिले में देगी सोमवार को धरना

New Delhi, May 7 (ANI): Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath addresses a press conferance at his residence in Bhopal on Tuesday. (ANI Photo)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा एक तरफ़ भाजपा बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा बढ़ चढ़ कर देती है तो दूसरी तरफ़ भाजपा शासित राज्यों में ही आज बेटियाँ सबसे ज़्यादा असुरक्षित है। यूपी के हाथरस की घटना हो या मध्यप्रदेश के खरगोन, सतना, जबलपुर व नरसिंहपुर की घटना हो, आज बहन- बेटियाँ सबसे ज़्यादा असुरक्षित है। देश में, प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो चुकी है। आज हमारी बहन- बेटियाँ ना घर ना बाहर , ना दिन ना रात कही भी, कभी भी सुरक्षित नहीं है। बड़ी शर्म आती है, जब वो ज़िम्मेदार जो विपक्ष में छोटी सी घटना पर ख़ूब धरने देते थे, ख़ूब भाषण देते थे, मासूम बच्चियों को धरने पर साथ में बैठाकर ख़ूब विरोध प्रदर्शन करते थे, आज वो ग़ायब है, मौन है ?

बहन- बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है। पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है, उनकी थानो में सुनवाई तक नहीं हो रही है, उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है, उल्टा उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है। शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले है। इन घटनाओं के विरोध में , हमारी बहन- बेटियों की सुरक्षा की माँग को लेकर , उन्हें न्याय दिलाने की माँग को लेकर , नींद में सोई शिवराज सरकार व योगी सरकार को जगाने की माँग को लेकर कांग्रेसजन पूरे मध्यप्रदेश में , सभी ज़िला मुख्यालयों पर 5 अक्टूबर , सोमवार को गांधी प्रतिमा – बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देंगे।

Exit mobile version