Site icon Ghamasan News

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में नए केस 11 हजार के पार, सक्रिय मरीज भी 49 हजार से ज्यादा

Corona Update

Corona Update

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है।

जिन राज्यों में कोरोना के मामले एक दम आम थे वहां भी अब नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामले देख राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 11,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते दिन की तुलना में 9 फीसदी अधिक केस मिले हैं। सक्रिय मरीज भी 49 हजार से ज्यादा हो गए है।

Also Read – अब शिर्डी जाने की नहीं पड़ेगी अवश्यकता, MP में इस जगह होंगे शिर्डी वाले साईं बाबा के दिव्य दर्शन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एक दिन पहले कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले थे। इसी के साथ भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई थी। बता दें कि देश में लगभग डेढ़ साल के बाद कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा महज एक दिन में 10 हजार को पार कर गया है। कोरोना के बढ़ते केसों ने केंद्र सरकार की भी चिंता बड़ा दी है। देश के कई राज्यों में मास्क भी अनिवार्य कर दिया गया है।

Exit mobile version