Site icon Ghamasan News

देश में लगातार घट रही कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, 24 घंटे में 1.33 लाख नए केस दर्ज

corona cases

देशभर में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे में 1 लाख 33 हजार 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं करीब 3,204 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. हालांकि, 2 लाख 31 हजार 277 संक्रमित ठीक भी हुए. दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी रिकवरी रेट बढ़ता दिखाई दे रहा है. मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 35 हजार 949 लोगों ने कोरोना को मात दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2.83 करोड़ केस दर्ज हो चुके हैं. इस वायरस से अब तक 3.35 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 2.41 करोड़ लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल 17.89 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. यानी ये कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं.

Exit mobile version