Site icon Ghamasan News

PM केयर्स फंड में दान देने वाली बच्ची की मौत की अफ़वाह, स्वस्थ है शक्ति, 3 लोगों पर केस

Corona

Corona

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है, हर कोई इस कोरोना की चपेट में आ रहा है, इस बार तो बच्चा हो या जवान सभी इस महामारी के लपेटे में आ रहे है, ऐसे में समय आज ऐसा आ गया है, अस्पतालों में जगह मिले तो, दवाई नहीं, दवाई मिले तो ऑक्सीजन नहीं यदि तीनो मिल जाये तब तक तो बहुत से लोग अपमा दम तोड़ देते है, इस दुःख की घड़ी में लोग कई तरह की आदतों से बाज़ नहीं आ रहे है, और लोगो के मन में अलग भय उत्पन्न कर रहे है, एसा ही एक मामला हम आपको बताने जा रहे है।

दरअसल जब पिछले वर्ष कोरोना ने अपना कदम भारत में रखा था, उस समय एक बच्ची ने अपनी गुल्लक तोड़कर PM केयर्स फंड में 5100 रुपये दान किये थे, और ये किस्सा काफी मशहूर भी हुआ था, लेकिन इस बार कोरोना की इस दूसरी लहर में वो बच्ची भी संक्रमित हो गई थी, और इसे लेकर सोशल मिडिया पर मौत की फर्जी खबर वायरल हो रही थी, जिस पर पुलिस ने गौर करते हुए तत्काल इस बात की जानकरी निकलना शुरू की ओर इस मामले की जड़ तक गए।

बच्ची का नाम शक्ति पांडेय है और पुलिस ने इस मामले में अस्पताल जाकर जब बच्ची के पिता शैलेश कुमार पांडेय से मिले तब वे उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कराने में लगे हुए थे, जिस पर पुलिस ने उनसे कुछ प्रश्न किए और उन्होंने बताया की उनकी बेटी कुमारी शक्ति पांडेय कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद उसे 17 अप्रैल को अवंतिका अस्पताल में एडमिट भी कराया गया था, इलाज के बाद वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो गई है।

सोशल मीडिय अपर बच्ची की मौत की अफवाह फैलाने के मामले में इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर तीन आरोपियों के विरुद्ध अफवाह उड़ाने, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एक्ट व महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए पिता के बयान पर पुलिस ने डिस्चार्ज बुक देखा और उसकी कॉपी लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Exit mobile version