Site icon Ghamasan News

भारत-चीन के बीच निकली सुलह की राह, सेना हटाने पर हुए राजी

indian army high laert

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर गत वर्ष मई से जारी गतिरोध की अब सुलह के रास्ते पर चल रहा है। जिसके चलते मोल्डो वार्ता से सुलह की एक राह निकलती हुई दिखाई दी है। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइट्स क्षेत्र से अपनी सेना हटाने पर राजी हो गए हैं। बता दें कि, गोगरा हाइट्स क्षेत्र में दोनों देशों की सेना पिछले साल मई से ही आमने-सामने है।

सरकारी सूत्रों ने न्यूज़ एजेन्सी को बताया कि मोल्डो में हुई 12वें दौर की वार्ता के दौरान इसे लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों की मानें तो पैंगॉन्ग लेक इलाके से फरवरी में सेना हटाई गई थी। तब से ही गोगरा हाइट्स इलाके से सेना हटाने का मसला लंबित था। इसे लेकर दोनों देश की सेना में सहमति नहीं बन पा रही थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच बनी इस सहमति पर कार्रवाई भी जल्द ही शुरू हो सकती है। दोनों देशों की सेना जल्द ही गोगरा हाइट्स से हट सकती है।

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की 12वें दौर की बैठक चुशुल-मोल्डो में हुई। दोनों देशों के बीच यह वार्ता 25 जून को भारत-चीन सीमा मामलों (डब्लूएमसीसी) पर परामर्श और समन्वय तंत्र की मीटिंग के बाद हुई। इस दौरान भारत और चीन ने एलएसी के पश्चिमी सेक्टर के उन इलाकों से सेना हटाने को लेकर गतिरोध वाले क्षेत्रों को लेकर गहन चर्चा किया। दोनों पक्षों ने वार्ता को रचनात्मक बताया और कहा कि इससे आपसी समझ और बढ़ी है। दोनों देशों के अधिकारी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार इस मसले को जल्द हल करने के लिए बातचीत की गति बनाए रखने पर भी सहमति हुए।

Exit mobile version