Site icon Ghamasan News

इंदौर में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में मिल रहे डेढ़ सौ पर संक्रमित

corona virus

इंदौर, भोपाल सहित मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बाद फिर तेजी देखने को मिल रही है। लगातार इंदौर में छठवें दिन डेढ सौ पार नए संक्रमित पाए गए है। वहीं आकड़ों के मुताबिक, इंदौर में 6 मार्च को 161 नये पॉजिटिव मिले है। वहीं अगर 6 दिनों को मिलाकर बात करें तो 963 नए पॉजिटिव अब तक पाए गए है।

इंदौर में 9 दिनों में 1,382 पॉजिटिव मिले। वहीं मौजूदा पॉजिटिव भी 1400 के करीब यानी 142 डिस्चार्ज होने के बाद 1,395 मौजूदा पॉजिटिव है। बता दे, इंदौर में 10 दिन बाद 2 की मौत हुई है। इससे पहले कोरोना से 24 फरवरी को 2 मौत हुई थी अब तक 935 की मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, 5 मार्च को सबसे अधिक 11 साउथ तुकोगंज , 8 नंदानगर, 6 सुदामा नगर, 5 गोयल नगर, 4 स्नेह नगर में, 4 मार्च को तिलक नगर, द्वारकापुरी, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर 78और राऊ में 5-5 नए पॉजिटिव मिले है।

वहीं 6 मार्च को कुल 9,899 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। 1,139 ने प्रथम डोज और 1,132 ने दूसरा डोज टीका लगाया है। 60+के 6,147 लाभार्थी और 45 से 60 तक के 1,481 लोगों ने वैक्सीन लिया है। इंदौर में आज 2,657 टेस्ट में 2,439 नेगेटिव,161 पॉजिटिव ,22 रिपीट पॉजिटिव, आज 2,626 सैंपल और 65 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए। इंदौर में कुल 8,45,855 टेस्ट हुए।

नये पॉजिटिव भोपाल में 104 ,जबलपुर में 28 ,उज्जैन में 19 ,बुरहानपुर में 15 ,छिंदवाड़ा में 14 ,बैतूल मे 11, मौजूदा पाजीटिव भोपाल 610 , 4और जिलों में एक सौ पार,जबलपुर 141 ,उज्जैन 122 ,बैतूल 120 , छिंदवाड़ा 111 ,ग्वालियर 66 ,दमोह 61,सीधी57,रतलाम53,राजगढ़ 51,सागर50,खरगोन45,म.प्र.में कुल 58,81,555टेस्ट आज 15,557टेस्ट जिसमें 15,090नेगेटिव आए।

 

Exit mobile version