Site icon Ghamasan News

ख़ुशी का पैगाम: इंदौर में 63 मरीजों का इलाज हुआ सफल, हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

ख़ुशी का पैगाम: इंदौर में 63 मरीजों का इलाज हुआ सफल, हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

इंदौर 20 जुलाई, 2020
इंदौर में कोरोना मरीजों के सफल इलाज का सिलसिला लगातार जारी है। इसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को सकुशल पहुँच रहे हैं। इसी सिलसिले में आज अरविंदो अस्पताल से इंदौर, सांवेर, बड़वानी, देपालपुर सहित अन्य स्थानों के कुल 63 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें दो वर्ष से लेकर लगभग 70 वर्ष तक के मरीज शामिल हैं।
डिस्चार्ज किये गये मरीजों में सांवेर के 14, हातोद के एक, बड़वानी के 4, धार का एक, देपालपुर के दो मरीज शामिल हैं। डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने शासन-प्रशासन सहित डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टॉफ आदि के प्रति आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सफल इलाज में इनकी अहम भूमिका रही है। इनके द्वारा किये गये बेहतर चिकित्सकीय इंतजामों के फलस्वरूप हम स्वस्थ हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 19 जुलाई 2020 को जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 4 हजार 292 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी एक हजार 568 हैं। बुलेटिन के अनुसार 19 जुलाई 2020 तक एक लाख 20 हजार 324 नागरिकों के सैम्पल लिये गये। इसमें से 6 हजार 155 पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 295 की मृत्यु हुई।

Exit mobile version