Site icon Ghamasan News

महाकुंभ में मची भगदड़ का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PIL दाखिल, की गई ये मांगें

महाकुंभ में मची भगदड़ का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PIL दाखिल, की गई ये मांगें

महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर उमड़ी अपार भीड़ में हुए भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। इस त्रासदी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच में जल्द सुनवाई की अपील की है।

जनहित याचिका में क्या मांगा गया?

जनहित याचिका में महाकुंभ जैसे विशाल आयोजनों की सुरक्षा और व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए महत्वपूर्ण सुधारों की मांग की गई है, जिनमें शामिल हैं:

कैसे हुआ हादसा?

मौनी अमावस्या के दिन त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े थे। अत्यधिक भीड़ और टूटे हुए बैरिकेड्स के कारण हालात बेकाबू हो गए। अनियंत्रित भीड़ अचानक घाटों की ओर बढ़ने लगी और भगदड़ मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु गिर गए, जिन्हें भीड़ ने कुचल दिया।

बदलाव के बड़े फैसले

इस हादसे के बाद प्रशासन ने महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं:

Exit mobile version