Site icon Ghamasan News

आज पटना में किया जाएगा बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशिल कुमार मोदी का अंतिम संस्कार, BJP के कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

आज पटना में किया जाएगा बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशिल कुमार मोदी का अंतिम संस्कार, BJP के कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

कल देश के दिग्गज नेता सुशिल कुमार मोदी का निधन लम्बे समय से कैंसर से जूझने के कारण हो गया। आज सुशिल कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पटना में किया जायेगा। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के अंतिम संस्कार की तैयारी पटना के दीघा घाट पर पूरी कर ली गई है। कुछ देर बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता भरी मात्रा में पहुंच रहे है। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर सीधे उनके घर ले जाया जाएगा। घर पर अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के झंडे में लपेटकर घाट पर ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर 1 बजे तक उनके घर पहुंचेगा। सुशील मोदी का सोमवार शाम दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। करीब 7 महीने पहले गले में कैंसर का पता चला था। उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था।

Exit mobile version