Site icon Ghamasan News

जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने खंडवा रोड़ से हटाये अतिक्रमण, दुकानदारों पर भी लगाया जुर्माना

जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने खंडवा रोड़ से हटाये अतिक्रमण, दुकानदारों पर भी लगाया जुर्माना

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में मुहिम चलाकर यातायात सुधार को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों और फुटपाथों पर किये गए अतिक्रमण हटाने के लिए निरन्तर कार्यवाही जारी है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा आईटी पार्क चौराहे से राधास्वामी तक कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में एसडीएम राकेश परमार के साथ नगर निगम के रिमूवल सुपरवाइजर मोहित शर्मा,  मुकेश खरे एवं दल प्रभारी  विनीत तिवारी की उपस्थिति में संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण कार्यवाही में 4 दुकानों के विरूद्ध 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही अनेक अस्थायी अतिक्रमण भी हटाये गये।

Exit mobile version