Site icon Ghamasan News

भारत सरकार ने एलन मस्क को दिया तगड़ा झटका! Tesla का भारत में स्वागत है, लेकिन…

भारत सरकार ने एलन मस्क को दिया तगड़ा झटका! Tesla का भारत में स्वागत है, लेकिन...

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ Elon Musk ने भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री को लेकर बड़ा दावा किया था। एलन मस्क ने कहा कि मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा। एलन मस्क ने कहा है कि वो भारत के भविष्य को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।

अब खबर आ रही है कि, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को भारत से झटका लगा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि टेस्ला को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कोई अलग पॉलिसी नहीं लाएगी। सरकार ने साफ कहा है कि अगर टेस्ला भारत आना चाहती है तो उसे मौजूदा पीएलआई स्कीम के तहत ही आवेदन करना होगा। सरकारी अधिकारी की ओर से ये जानकारी दी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी है और दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी है। सरकारी अधिकारी के मुताबिक टेस्ला को अगर भारत में आना है तो वो सरकार की मौजूदा पीएलआई स्कीम के तहत ही आवेदन कर सकती है। सरकार ने साफ किया है कि उसकी टेस्ला को प्रोत्साहन देने के लिए कोई अलग नीति लाने की योजना नहीं है। मस्क का कहना है कि भारत सरकार टेस्ला के कोई खास स्कीम लांच करें या अधिक सब्सिडी दे. तब वो भारत आने पर विचार करेगी।

Exit mobile version