Site icon Ghamasan News

कोरोना: तीसरी लहर पर विशेषज्ञों का दावा, अगस्त के तीसरे हफ्ते में होगी थर्ड वेव की दस्तक

corona cases

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम हो गया है. लेकीन वहीं, कुछ राज्यों में तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. कोरोना की दूसरी लहर की भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है. विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अगस्त के दूसरे या तीसरे हफ्ते के बीच तीसरी लहर का कहर बरपना शुरू हो जाएगा.

विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल अक्टूबर के महीने में मरीजों की रोजाना संख्या एक से डेढ़ लाख तक पहुंच जाएगी। वहीं, इस दौरान तीसरी लहर एपीआई पीक पर होगी. आपकी जाकारी के लिए बता दें कि, कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी एक्सपर्ट्स ने मैथमैटिकल मॉडल पर की है। रिसर्च में IIT हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे. बता दें कि दूसरी लहर को लेकर दोनों विशेषज्ञों का अंदेशा सटीक बैठा था. दूसरी ओर विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर कोरोना की दूसरी लहर जितनी घातक नहीं होगी.

दूसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण के 4 लाख से ऊपर केस दर्ज किए जा रहे थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 1 लाख के आसपास ही होगा. विशेषज्ञों ने कहा कि तीसरी लहर के दौरान केरल, महाराष्ट्र और ज्यादा संक्रमित राज्यों पर रोजाना का आंकड़ा निर्भर करेगा.

Exit mobile version