Site icon Ghamasan News

पुरानी ट्रेनों का दौर खत्म! अब फिल्मों में नजर आएगी ‘वंदे भारत’, इस डायरेक्टर ने किया पहला शूट

पुरानी ट्रेनों का दौर खत्म! अब फिल्मों में नजर आएगी 'वंदे भारत', इस डायरेक्टर ने किया पहला शूट
Vande Bharat Train in Films : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में समय-समय पर नई तकनीकों और आकर्षक शूटिंग लोकेशन्स का इस्तेमाल किया जाता है। जहां पहले पहाड़ी इलाकों में फिल्मों की शूटिंग आम थी, वहीं अब ट्रेन, बस और कार जैसी लोकेशन्स भी फिल्मों के महत्वपूर्ण हिस्से बन चुकी हैं। अब फिल्मों में एक और नायाब और तेज़ ट्रेन, ‘वंदे भारत’, का आना तय है।

फिल्म इंडस्ट्री का रेलवे से गहरा नाता

रेलवे का हिंदी सिनेमा से पुराना और गहरा संबंध है। कई हिट फिल्मों में ट्रेन पर आधारित शूटिंग की गई है। उदाहरण के तौर पर, शाहरुख खान और काजोल का मशहूर सीन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में ट्रेन में शूट हुआ था। इसके अलावा, फिल्म ‘जब वी मेट’ और ‘लापता लेडिस’ जैसी फिल्मों में भी ट्रेन का उपयोग महत्वपूर्ण शूटिंग लोकेशन के रूप में किया गया है। शाहरुख खान के गाने “चली छैयां छैयां” की शूटिंग भी चलती ट्रेन पर हुई थी।

वंदे भारत में शूटिंग की मिली अनुमति

अब भारतीय फिल्मों में वंदे भारत की झलक भी देखने को मिलेगी। वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई सेंट्रल पर वंदे भारत ट्रेन में फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी है। शूटिंग के दौरान सभी पॉलिसी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा, ताकि सुरक्षा और नियमों का ध्यान रखा जा सके।

शूजित सिरकार ने किया वंदे भारत में पहला शूट


फिल्म निर्माता शूजित सिरकार, जो ‘पीकू’ और ‘विकी डोनर’ जैसी हिट फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं, वह पहले डायरेक्टर बने हैं जिन्होंने वंदे भारत में शूटिंग की है। मुंबई सेंट्रल पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन को उन्होंने फिल्मी पर्दे पर उतारा, जो अब एक नई दिशा में भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाएगी।

Exit mobile version