Site icon Ghamasan News

इंडेक्स कॉलेज के टीकाकरण शिविर में दिखा लोगों का उत्साह, रंगपंचमी के दिन भी लगवाए टीके

इंदौर। शुक्रवार 2 अप्रैल को रंगपंचमी के दिन इंडेक्स मेडिकल कालेज की टीम ने ओमेक्स सिटी वन, तुलसीयाना रीजेंसी और बालाजी स्काय में टीकाकरण शिविर लगाया। यहां लगाए गए शिविर में टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया और सुबह से कई लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। इस शिविर में काफी संख्या में बुजुर्ग व 45 साल के अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। ओमेक्स सिटी वन में 92 वर्षीय बुजुर्ग को पेरालिसिस के कारण चलने में दिक्कत थी इस वजह से उन्हें और उनकी पत्नी को कार में बैठे-बैठे ही टीका लगाया गया ताकि उन्हें ज्यादा दूर चलने में परेशानी न हो।


शुक्रवार दोपहर में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने ओमेक्स सिटी में लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर और उन्हें टीकारकरण के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान टीका लगवाने वाले सभी लोगों ने भी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की टीम की सराहना की।

इंडेक्स मेडिकल कालेज की नोडल आफिसर डॉ. दीप्ति सिंह हाड़ा ने बताया कि इन तीनों टाउनशिप में हमने एक दिन का शिविर लगाया। दोपहर तीन बजे ओमेक्स सिटी में 150, तुलसीया रीजेंसी 100 और बालाजी स्काय 150 को टीका लगाया गया। इन तीनों स्थानों शाम 7.30 बजे तक टीकाकरण किया गया। आने वाले समय में भी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा टीकाकरण जारी रहेगा।

Exit mobile version